-
Sunny Deol Son Karan Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे भी एक्टर बन चुके हैं। सनी के बेेटे का नाम करण देओल (Karan Deol) है। करण देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके पिता के नाम पर स्कूल में उन्हें परेशान किया जाता था।
-
करण देओल ने बताया था कि एक बार स्कूल के कुछ लड़कों ने मुझे सबके सामने ग्राउंड में पटक दिया। वो लड़के चिढ़ाने लगे कि यीन ही नहीं होता कि तू सनी देओल का बेटा है। तू तो पलटकर किसी से लड़ भी नहीं सकता। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-once-she-warn-dharmendra-son-to-take-divorce-for-dimple-kapadia-know-what-type-of-her-relationship-bonding-with-mil-hema-malini/1754568/">कभी सनी देओल को दे डाली थी तलाक की धमकी, जानिए सौतेली सास हेमा मालिनी संग कैसे हैं धर्मेंद्र की बहू के संबंध</a> )
-
सनी देओल के बेटे करण ने बताया कि सबके सामने ऐसी बातें सुन मैं बहुत शर्मिंदा हुआ करता था। करण ने कहा था कि ज़्यादातर बच्चे या तो मुझे जज करते या फिर मेरा मज़ाक बनाते।
सनी देओल के बेटे करण को सिर्फ क्लास के बच्चों से ही नहीं बल्कि टीचर्स से भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित होना पड़ता था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-marriage-without-divorce-dimple-kapadia-ex-sunny-deol-mother-slammed-bollywood-for-criticising-her-husband/1754338/">बिना तलाक हेमा मालिनी से शादी पर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र पर हो रहे थे हमले, पहली पत्नी ने यूं किया था पति का बचाव</a> ) -
करण देओल ने बताया था कि एक बार जब मैंने असाइनमेंट में ठीक से काम नहीं किया, तब भरी क्लास से बीच में एक टीचर मेरे पास आए और कहा, ‘तुम केवल अपने पिता के चेक लिखने के लायक हो, और कुछ भी करने के लायक नहीं हो।’
बकौल करण देओल- इतने साल तक लोग मुझे तंग करते रहे, मेरी केवल एक ही पहचान थी कि मैं सनी देओल का बेटा हूं। लेकिन मैंने उन लोगों की बातों को नजरअंदाज करना सीखा और खुद पर विश्वास रखते हुए अपनी लड़ाई लड़ी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-sonali-bendre-dharmendra-hema-malini-son-best-friend-sonali-bendre-left-acting-after-pregnancy-and-being-mother-after-marriage-divorce/1753236/">प्रेग्नेंसी ने 10 साल में ही खत्म कर दिया करियर, मां बनने के बाद सनी देओल की दोस्त सोनाली बेंद्रे ने छोड़ दी थी एक्टिंग</a> ) -
करण देओल ने बताया था कि जब उनके साथ ये सारी बातें हुआ करती थीं तब उनकी मां ने उनका बखूबी हौंसला बढ़ाया। पिता ने भी लोगों की फिजूल बातों पर ध्यान ना देने की नसीहत दी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-son-karan-deol-this-is-how-hema-malini-and-dharmendra-son-and-dimple-kapadia-ex-motivate-his-child-to-become-fighter/1758714/">तू हीरो नहीं फाइटर बनेगा- बचपन से बेटे करण को लड़ाका बनने की ट्रेनिंग देते थे सनी देओल</a> )
